अमेरिकी कोर्ट में मनमोहन के खिलाफ नोटिस जारी

 

 

 

 

 

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बाद अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर आए भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को समन जारी किया है। उन्हें यह समय पिछली सदी के अंतिम दशक में पंजाब  में आतंकवाद निरोधी अभियान के दौरान कथिथ मानवधिकार उल्लंघन के संबंध में जारी किया है।

न्यूयॉर्क का मानवाधिकार संगठन सिख फॉर जस्टिस अब आवश्यक अनुमति याचिका दाखिल करने की योजना बना रहा है ताकि White house  स्टाफ और सिंह की सुरक्षा टीम के सदस्यों को समन की तामील करा सके। सूत्रों के मुताबिक सिंह की कड़ी सुरक्षा को देखते हुए एसएफजे के लिए उन्हें समन की तामील कराना काफी मुश्किल होगा।

इसके साथ ही एसएफजे के लिए White house  और सीक्रेट सर्विस के लिए अदालत से निर्देश जारी करवाने की प्रक्रिया भी मुश्किल होगी। कांग्रेस पार्टी के खिलाफ एसएफजे द्वारा दायर इसी प्रकार के एक अन्य मामले में पार्टी के न्यूयॉर्क  में वकील रवि बत्रा ने कहा, स्वतंत्र और संप्रभु देश के नेता के खिलाफ समन सिर्फ सुर्खियां बटोरने की कवायत है।

Related Post

24 पन्ने की शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पिछली सदी के आखिरी दशक में बतौर वित्त मंत्री सिंह ने आतंकवाद पर अंकुश लगाने के लिए कथिथ तौर पर सिखों की हत्या के लिए सुरक्षा बल के सदस्यों का इनाम देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि 2004 की शुरूआत में बतौर प्रधानमंत्री सिंह ने अपनी पार्टी के उन लोगों को संरक्षण प्रदान किया, जो कथिथ तौर पर 1984 सिख विरोधी दंगों में शामिल थे।

 

 

 

 

 

 

Related Post
Disqus Comments Loading...