अमेरिकी कोर्ट में मनमोहन के खिलाफ नोटिस जारी

Like this content? Keep in touch through Facebook

 

 

 

 

 

ManmohanSingh b PTIकांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बाद अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर आए भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को समन जारी किया है। उन्हें यह समय पिछली सदी के अंतिम दशक में पंजाब  में आतंकवाद निरोधी अभियान के दौरान कथिथ मानवधिकार उल्लंघन के संबंध में जारी किया है।

न्यूयॉर्क का मानवाधिकार संगठन सिख फॉर जस्टिस अब आवश्यक अनुमति याचिका दाखिल करने की योजना बना रहा है ताकि White house  स्टाफ और सिंह की सुरक्षा टीम के सदस्यों को समन की तामील करा सके। सूत्रों के मुताबिक सिंह की कड़ी सुरक्षा को देखते हुए एसएफजे के लिए उन्हें समन की तामील कराना काफी मुश्किल होगा।

इसके साथ ही एसएफजे के लिए White house  और सीक्रेट सर्विस के लिए अदालत से निर्देश जारी करवाने की प्रक्रिया भी मुश्किल होगी। कांग्रेस पार्टी के खिलाफ एसएफजे द्वारा दायर इसी प्रकार के एक अन्य मामले में पार्टी के न्यूयॉर्क  में वकील रवि बत्रा ने कहा, स्वतंत्र और संप्रभु देश के नेता के खिलाफ समन सिर्फ सुर्खियां बटोरने की कवायत है।

24 पन्ने की शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पिछली सदी के आखिरी दशक में बतौर वित्त मंत्री सिंह ने आतंकवाद पर अंकुश लगाने के लिए कथिथ तौर पर सिखों की हत्या के लिए सुरक्षा बल के सदस्यों का इनाम देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि 2004 की शुरूआत में बतौर प्रधानमंत्री सिंह ने अपनी पार्टी के उन लोगों को संरक्षण प्रदान किया, जो कथिथ तौर पर 1984 सिख विरोधी दंगों में शामिल थे।