जानिए, इस राखी के त्यौहार पर देश की महिलाओं ने चीन को कैसे सिखाया सबक

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : राखी के पावन पर्व से तो पूरा देश वाकिफ है कि कैसे राखी के त्यौहार पर बहन अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई बहनों की रक्षा करने का वादा करता है। ऐसा ही कुछ नजारा वाराणसी में देखने को मिला है जहां घर पर ही महिलाओं ने अपने हाथों से राखियाँ तैयार की है। जिससे की इस बार भारत की महिलायें चीनी सामानों का बहिष्कार कर चीन को सबक सिखा सके।

चीन को करारा जवाब देने के लिए बनारस की रहने वाली इन महिलाओं ने पीएम मोदी की एक फोटो रखी है और मोदी भईया लिखकर उनके लिए राखी तैयार कर रही हैं। इतना ही नहीं इस बार ऐसी कई मुस्लिम महिलाएं भी हैं जिन्होंने पीएम मोदी को अपना भाई बताया है और उनके लिए राखी भी बना रही है। महिलाओं का मोदी के प्रति विश्वास देखकर पूरा देश हैरान है।

दरअसल, इन महिलाओं का कहना है कि देश में केवल ऐसे एक पीएम मोदी ही हैं जो देश की रक्षा देश में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। 4 साल पहले भी बहनो ने नरेंद्र मोदी से रक्षाबंधन के दौरान ये मांग की थी कि चीनी सामानों का बहिष्कार कर चीन को सबक सिखाएं।

ठीक उसी तरह एक बार फिर इन बहनो ने इतिहास को दोहराया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी के दौरान चीन की गीदड़ धमकी को रोकने और इज्जत धर्म और जान की रक्षा करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी भेजने की तैयारी में हैं।