महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का निधन

पटना: आइंस्टीन के सापेक्षता के सिद्धांत को चुनौती देने वाले महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का आज सुबह बिहार के पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (पीएमसीएच), पटना में निधन हो गया। वे 74 वर्ष के थे।

परिजनों ने यहां बताया कि सिजोफ्रेनिया से पीड़ित सिंह के मुंह से आज सुबह खून निकलने लगा। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें तुरंत पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिंह पिछले कई वर्षों से बीमार चल रहे थे।

Related Post

उनके शरीर में सोडियम की मात्रा काफी कम हो जाने के बाद उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया था। हालांकि सोडियम चढ़ाए जाने के बाद वे बातचीत करने लगे थे और ठीक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें छुट्टी दे दी थी। गुरुवार को परिजन उन्हें दुबारा अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Related Post
Disqus Comments Loading...