जानिए, बिहार के एक स्कूल में अध्यापक ने छात्राओं के साथ की ये शर्मनाक हरकत

Like this content? Keep in touch through Facebook

बिहार, पटना : हरियाणा के बाद अब उत्तर बिहार के फारबिसगंज अवस्थित भी एक ऐसा सरकारी उच्च विद्यालय है,जहां का लिपिक किसी दबंग डॉन से कम नहीं,अगर उसे गुस्सा आ जाये तो फिर उस स्कूल के शिक्षक क्या,हेडमास्टर पर भी कयामत ढा दे,और डर के मारे उसके आगे चाहे कोई भी हो, जुबान खोंलने की भी हिम्मत नहीं कर सकता।

जी हां हम आपको बतातें चलें कि,फारबिसगंज के द्विजदेनी उच्च विद्यालय में अनवर राय नामक एक लिपिक है,जो हेडमास्टर को चपरासी से भी बदत्तर बना दिया है। विगत दिवस वह,उस विद्यालय के दर्जनो छात्राओं को विद्यालय परिसर में सामूहिक रूप अचानक छड़ी से एक एक को तब पीटना शुरू कर दिया,जब वहां की छात्राओं ने हेडमास्टर धीरेंद्र कुमार से मुख्यमंत्री साईकिल योजना और पोशाक योजना की रकम उक्त लिपिक अनवर राय द्वारा साफ तौर पर मना कर गाली-गलौज किया जाने लगा गया।

फारबिसगंज के द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय में यह विवाद कोई नई बात नहीं बल्कि, कई बार लिपिक अनवर राय, और हेडमास्टर धीरेंद्र कुमार ऐसे विवादों से हमेशा घिरे रहें हैं,मगर अररिया जिला शिक्षा विभाग,सम्बंधित अधिकारियों की बात करें तो,उनके लिए ऐसे मामले किसी चांदी बटोरने से कम नहीं। तभी इन्हें बार बार क्लीन चिट भी दे दिया जाता रहा है।

एक बार फिर से इन दोनों नये विवाद को लेकर तब चर्चा में आये जब,अररिया जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने किसी छात्र के द्वारा वॉयरल उक्त पिटाई से सम्बंधित वीडियो को आधार बनाकर जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक मिश्रा को खुद सौंपा है। शिकायत पत्र देकर इन दोनों पर न सिर्फ विभागीय दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है,बल्कि उन पीड़ित और डरी हुई छात्राओं के न्याय को ध्यान में रखते हुए, जिला पुलिस प्रशासन अंतर्गत इन दोनो पर प्रार्थमिकी दर्ज करने की भी मांग की है।

इधर अररिया जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक मिश्र ने बताया कि,तीन सदस्यीय जांच कमिटी बैठा कर जांच भी की जा चुकी है,बस रिपोर्ट आने बांकी हैं। अब देखना यह है कि,बिहार के इस अतिसंवेदनशील मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा उन पीड़ित छात्राओं को न्याय कहाँ तक मिल पाता है,या फिर यह मामला भी पुरे देश में नितीश सरकार के फजीहत का एक बार फिर कोई कारण बनता है।। पंकज कुमार