सोनिया ने रायबरेली के लोगों को लिखी चिट्ठी, जानिये क्या है इस चिट्ठी में खास

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली :  UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायबरेली संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव 2019 जीतने के बाद एक चिट्ठी लिखकर लोगों को धन्यवाद दिया। रायबरेली के लोगों के नाम लिखी गई इस चिट्ठी में सोनिया ने न सिर्फ अपनी भावनाओं का इजहार किया बल्कि यह वादा भी किया कि देश के मूल्यों की रक्षा करने के लिए वह हर तरह के बलिदान के लिए तैयार हैं।

• संप्रग अध्यक्ष ने रायबरेली के लोगों से कहा कि अपने निजी पारिवारिक दायित्वों को निभाते हुए वह सार्वजनिक जिम्मेदारियों को भी निभाएंगी।

• पत्र में सोनिया गांधी ने कहा कि मैं आपसे वादा करती हूं कि देश के बुनियादी मूल्यों की रक्षा करने और कांग्रेस के पूर्वजों की महान परंपरा को बरकरार रखने के लिए, मुझे जो भी कुर्बानी देनी पड़ेगी, मैं पीछे नहीं हटूंगी।

• उन्होंने पत्र में लिखा कि आप लोगों से जो संबल और हौसला मिलता रहा है, वही असली ताकत है।

• सोनिया ने कहा कि उन्हें आभास है कि आने वाला समय कठिन होगा, लेकिन वह इसके लिए भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आपके सहयोग और भरोसे के दम पर कांग्रेस पार्टी हर चुनौती का डटकर सामना करेगी।

• उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़ा नहीं किया।

उल्लेखनीय है कि 2019 में भी कांग्रेस को कांग्रेस को करारी हार झेलनी पड़ी है। पार्टी 542 सीटों पर हुए लोकसभा चुनावों में केवल 52 सीटें ही जीत सकी। यहां तक कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी अमेठी में हार का सामना करना पड़ा।