शीला दीक्षित का 81 साल की उम्र में निधन, कांग्रेस में शोक

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। शीला बीमार चल रही थीं और दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती थीं। डॉक्टरों के मुताबिक, दिल का दौरा पड़ने से इनका निधन हुआ है।

शीला की गिनती दिल्ली कांग्रेस के बड़े नेताओं में होती थी। अब उनके पार्थिव शरीर को अकबर रोड़ स्थित निवास पर ले जाया जाएगा और परिवार के लोग अंतिम संस्कार को लेकर फैसला करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है। मोदी ने ट्वीट कर शीला के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है।

कांग्रेस में शीला दीक्षित का कद कितना बड़ा था, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे दिल्ली में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहीं। बतौर सीएम 15 साल यानी 1998 से 2013 तक दिल्ली में उनका सिक्का चलता था। हालांकि दिसंबर 2013 में अरविंद केजरीवाल के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा।