फैशन शो “विस्टा 2015 ” रेम्प पर इठलाती,बलखाती खूबसूरत मॉडल और चमचमाते परिधान

Like this content? Keep in touch through Facebook

नोयडा के सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट के छात्रों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया “विस्टा 2015 “.इस मौके पर सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट के ग्रेजुएटिंग ईयर (Graduating Designers of Satyam Fashion)के छात्रों ने अपने हुनर का जलवा फैशन शो के माध्यम से पेश किया।

ये शो नोयडा के एक्सपो सेंटर में पेश किया गया जिसमे छात्रों ने अपनी क्रिएटिविटी इंस्टीट्यूट के तमाम टीचर्स,ज्यूरी मेम्बर्स,और फैशन जगत से जुड़े लोगो के सामने रखी। इस शो में माध्यम से छात्रों ने दिखा दिया की वो अब तैयार है फैशन की दुनिया में चमकने और आगे बढ़ने के लिए।

छात्रों ने “विस्टा 2015” के लिए अलग अलग केटेगरी में ड्रेस बनायीं जिनको ज्यूरी के सामने रेम्प पर दिखाया गया। ये वो छात्र है जो ग्रेजुएटिंग ईयर के फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहे है।

आपको बता दे की इस शो के लिए छात्रों ने कई महीनो की मेहनत के बाद इन परिधानों को तैयार किया। “विस्टा 2015” छात्रों का एनुअल शो है जिसमे ग्रेजुएटिंग फाइनल इयर के छात्रों को भाग लेना होता है। 6 अप्रेल को इसी शो के लिए एक ज्यूरी शो सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट में रखा गया था जिसमे छात्रों में भाग लिया था और अपनी ड्रेसेज ज्यूरी मेम्बर्स के सामने प्रदर्शित की थी।

इस शो को भी काफी सराहना मिली थी। 14 टीमों में इन बच्चो को बांटा गया था और हर टीम में दो बच्चो को रखा गया। इन बच्चो ने अलग अलग तरह की ड्रेस डिजाइन की थी यानि सबका टॉपिक अलग और नया था छात्रों ने इस शो के लिए बराक वास्तुकला,फीमेल फेटीसाइड,किट्स आर्ट,ताजमहल से प्रेरित डिजाइन,एनवायरनमेंट आदि थीम्स को ध्यान में रखते हुए ड्रेस को डिजाइन किया जिन्हे ज्यूरी मेम्बर्स ने काफी पसंद किया। इन सभी चीजो को बनाते हुए छात्रों ने फेब्रिक रंग और मेटीरियल का खासा ध्यान रखा ताकि उन्हें ज्यादा से जयादा शाबासी मिले।

ज्यूरी टीम-
निकेत मिश्रा,राकेश अग्रवाल,वरिजा बजाज, राजदीप राणावत, गीतांजलि राणावत,जॉय मित्रा, छाया मेहरोत्रा,प्रतिमा पाण्डेय, सुलक्षणा मोंगा।

इस मौके पर जन्हा छात्र खासे उत्साहित दिखाई दिए वंही संस्थान की निदेशक (रिटायर्ड आईएएस)मंजुलिका गौतम ने भी अपना सन्देश दिया उन्होंने इस मौके पर कहा की “विस्टा 2015” का आयोजन उनके लिए काफी महत्तवपूर्ण है और इस मौके पर वो काफी खुश है क्योंकि इसके लिए छात्रों ने कड़ी मेहनत की है और कोई कमी नही छोड़ी है। सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट से निकलने वाले छात्र फैशन इंडस्ट्री में अपना नया मुकाम स्थापित करते आये है और मुझे उम्मीद है की ये छात्र भी इस कड़ी में अपना नाम जोड़ने वाले है।

संस्थान की प्रिंसिपल डॉ मिताली गोस्वामी ने कहा की सत्यम इंस्ट्यूट के छात्र देश के किसी भी फैशन इंस्ट्यूट के छात्रों से कम नही है। यंहा इन्हे बहुत ही मेहनत और लगन से पढ़ाया और सिखाया जाता है और यही इस संस्थान की खासियत भी है। इस मौके पर वो काफी खुश है।