सरेंडर के लिए थोड़ा वक्त और चाहते हैं संजय दत्त

Like this content? Keep in touch through Facebook

Sanjay-Duttफिल्म अभिनेता संजय दत्त को अदालत की तरफ से 18 अप्रैल तक सरेंडर करने का आदेश दिया गया था। लेकिन अब संजय दत्त का कहना है की उन्हें सरेंडर करने के लिए अदालत थोड़ी
 मोहलत और दे दे। इसके लिए वह अदालत से गुहार भी लगा रहे है। 1993 ब्ला स्ट मामले में फिल्मत अभिनेता को 18 अप्रैल या इससे पहले सरेंडर करना है। संजय की अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई होगी।

मुंबई में 1993 में हुए बम धमाकों से जुड़े गैर कानूनी तरीके से हथियार रखने के मामले में संजय दत्तव को बची हुई बाकी सजा काटने के लिए फिर से जेल जाना है। लेकिन अब बॉलीवुड संजय दत्त ने अदालत से गुहार लगाई है कि उन्हें जेल जाने से पहले कुछ हफ्ते का वक्तज और दिया जाए ताकि

वह अपने बचे हुए कुछ जरुरी कार्यों को पूरा कर सकें।

 

पिछले महीने मार्च में सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्तप को आर्म्सन एक्टल के तहत दोषी करार देते हुए पांच साल के जेल की सजा सुनाई थी। हालांकि संजय दत्तप 18 महीने की सजा पहले ही काट चुके हैं। संजय दत्त को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चार हफ्ते के अन्दर टाडा कोर्ट के सामने सरेंडर करना है।

अब संजय दत्त के अदालत से लगाए गये गुहार के बाद संजय दत्त के साथ दृसाथ उनसे जुड़े लोगों की उम्मीद भी अदालत के फैसले पर टिकी हुई हैए जो कि अदालत के फैसला आने के बात ही साफ़ हो पयेगा।

संजय दत्त हाल में देशभर के कई मंदिरों में दर्शन और पूजा-पाठ करते दिखे हैं, वहीं फिल्म इस अभिनेता के प्रति सहानुभूति रखने वालों की भी कमी नहीं है। राज्यलसभा सांसद अमर सिंह ने संजय दत्ते से मुंबई में बांद्रा स्थित उनके घर जाकर मुलाकात की है। अमर सिंह इससे पहले महाराष्ट्र के गवर्नर से संजय की सजा माफ करने की अपील कर चुके हैं। हाल में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने भी संजय दत्त के घर जाकर उनसे मुलाकात की है।