संजय दत्त को मिली जेल से 14 दिन आज़ादी

1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस में 42 महीने की सजा काट रहे फिल्म ऐक्टर संजय दत्त  करीब साढ़े चार महीने बाद जेल से बाहर आए हैं, उन्हें को 14 दिन की छुट्टी मिल गई है। पुणे की यरवदा जेल से संजय दत्त मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे घर के लिए निकले।

संजय दत्त ने पैर के इलाज के लिए कुछ दिन पहले अर्जी दी थी। यरवडा जेल के सुपरिंटेंडेंट योगेश देसाई ने डिविजनल कमिश्नर को उनकी अर्जी भेजी थीए जिसे मंजूर कर लिया गया था।

Related Post

दरअसलए जेल मैन्यूल के मुताबिकए यह नियम है कि अगर कोई कैदी दो साल तक जेल में है तो उसे 14 दिन की छुट्टी दी जाती है। हर कैदी को कुछ निश्चित अवैतनिक छुट्टियां मिलती हैं, जिसे ‘फरलो’ कहते हैं। संजय इसी छुट्टी पर जेल से 14 दिन के लिए रिहा हुए हैं।

गौरतलब है कि, टाडा अदालत ने अभिनेता को 9 एमएम की पिस्तौल और एक एके 56 राइफल अवैध रूप से रखने के लिए सजा सुनाई थी। ये हथियार मार्च 1993 में सिलसिलेवार विस्फोट करने के मकसद से लाए गए हथियारों की खेप में शामिल थे।16 मई से संजय दत्त पुणे की यरवदा जेल में थे। उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई है, जिसमें से डेढ़ साल की सजा संजय पहले ही काट चुके थे बाकी बची हुई साढ़े तीन साल की सजा संजय अभी काट रहे हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...