बिहार में जनता दरबार महज एक छलावा

बिहार के सुसासन कहे जाने वाले सरकार में एक प्रचलन शुरू कि गई जिसका नाम पड़ा जनता दरबार। निरीह जनता में एक आश जगी कि शायद अब उनकी बात सुनी जायेगी समाज में सभी को न्याय मिल पाएगा ,कोई पदाधिकारी या प्रतिनिधि हम लोगों कि हकमारी नहीं कर पायेगा अगर किया तो सरकार और प्रशासन उन्हें बक्सेगा नहीं ,सभी को उचित न्याय और उचित हक मिल पायेगा।

दरबार भी लगे डि. एम. का जनता दरबार, एस. पी. का जनता दरबार और तो और सी.एम. का जनता दरबार। जनता अपनी समस्याए लेकर दरबार में जाने भी लगी लम्बी कतारे लगने लगी शिकायतों कि आवेदनों से फाइलें भरने लगी पर कार्रवाई के नाम पर जनता को आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिल पया। यहां तक कि जनता के दरबार मे डी. एम., जनता के दरबार में सी. एम. कार्यक्रम भी चला सरकारी पैसों का भी खूब दुरूपयोग किया गया जनता वहां भी इकठा हो अपनी समस्या सुनाए पर कार्रवाई के लिए डि.एम से लेकर सी.एम. के दरबारो का चक्कर लगाते रहे पर न्याय नहीं मिल सका उनके शिकायत के आवेदन शायद फाइलों में ही दब कर रह गई।

Related Post

गरीबों कि हकमारी नहीं रूक सकी ना ही घटिया निर्माण रूका ना ही किसी आवेदन के आलोक मे जांच गठित हुई अगर किसी ज्वलंत मुदा पर जांच गठित कि भी गई तो नतिजा वही ढाक के तिन पात ही रहा। जनता कि आश अब धूमिल हो गई अब वह दिन दूर नहीं जब जनता सुसासन बाबू के इस तमाशे से कन्नी काट ले।

Related Post
Disqus Comments Loading...