बिहार में सर्वशिक्षा अभियान में व्याप्त है घोर अनियमितताएं

 

बिहार में शिक्षा के सम्यक विकाश के लिए सरकार द्वारा सर्व शिक्षा अभियान चलाया गया पर शिक्षा पदाधिकारीयों और शिक्षकों के गलत व लापरवाही पूर्ण रवैये के कारण शिक्षा व्यवस्था और अन्य योजनाएं महज मजाक बन कर रह गई हैं। सर्वशिक्षा अभियान द्वारा छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली सुविधाओं में घपलेबाजी के कारण सरकारी लाभ से बंचित रह जाते हैं। छात्र।

पोशाक राशि हो या पुस्तक, छात्रव्रीति हो या मध्यान भेजन योजना सभी कार्यक्रमों में घपलेबाजी का बोलबाला है। किसी भी विद्यालय में मैनू के मुताबिक मध्यान भेाजन नहीं बनता। सरकार के मैनू के अनुसार सप्ताह में मीठाचावल, अंडाकढी, पनीर ,राजमा तथा पत्तीदार सब्जियां देने का प्रावधान है लेकिन विद्यालयों में खिचड़ी भी बन गई तो वही बहुत है। खिचड़ी भी ऐसी जिसे बच्चे खाने से परहेज करते हैं। आए दिन खिचडी से किडे़ मिलना किसी न किसी विद्यालय कि आम बात हो गई है।

Related Post

अभिभावकों कि माने तो खिचड़ी में भी घटिया चावल मात्रा से कम दाल रहता है बाकी पैसे का हिसाब मैनू के अनुरूप ही उठता है जिसे शिक्षक ,शिक्षा समिती और पदाधिकारी आपस में मिल बांट कर खा जाते हैं। इनकी हिस्सेदारी पद के हिसाब से तय होती है। यही कारण है कि शिक्षा समिति के चुनाव में जोर अजमाइस होती है, सबसे दुखद बात तो यह है कि जिस शिक्षक को राष्ट्र निर्माता जैसी उपाधि दी गई हो वे छात्रों कि हकमारी करने में जरा भी शर्मिंदगी महसूस नहीं करते ।

 

Related Post
Disqus Comments Loading...