प्रधानमंत्री का राहुल को PM पद संभालने का निमंत्रण

Like this content? Keep in touch through Facebook

 

Rahul-Gandhiमनमोहन सिंह ने पहली बार प्रधान मंत्री के पद पर बात करते वक़्त कहा है की, ‘ अगर राहुल गाँधी मेरी जगह लेते हैं, तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी। हम तीसरी बार बहुत शानदार तरीके से UPA। की सरकार बनाने को तैयार हैं।’ मनमोहन सिंह ने मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ ही UPA में नए समीकरणों के जुड़ने के संकेत भी दिए हैं।

मनमोहन सिंह ने NDA से अगल हुए JDU नेता नीतीश कुमार को धर्मनिरपेक्ष बताते हुए दोस्ती का हाथ बढाया है, और पहली बार सार्वजनिक रूप से कहा है की अगर २०१४ में फिर से कांग्रेस की सारकार आई तो उसकी जिम्मेदारी राहुल संभालेंगे। उन्होंने राहुल को स्वाभाविक बताते हुए कहा है की राहुल के पास प्रधान मंत्री के पद को सँभालने के लिए अच्छी योग्यताएं हैं। रा’पति भवन में मीडिया के सामने प्रधानमंत्री ने कहा कीए ‘जनीती में कोई स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता। यहाँ पर परिस्थिति के हिसाब से फैसले लेने पड़ते हैं।’ नीतीश पर उठते सवालो को लेकर प्रधान मंत्री ने उन्हें एक सेक्युलर नेता बताया है।

जब मोदी की तारीफ के लिए भाजपा ने नीतीश का विडियो जारी किया, तभी प्रधानमंत्री ने तीसरी बार UPA की सरकार बनने की बात कहने के साथ-साथ तीसरे मोर्चे की सरकार बनने की संभावनाओ को नकारते हुए नीतीश को UPA के जुड़ना का सन्देश भी दे दिया।