जानिये, क्या हुआ जब युवती ने यूट्यूब (Youtube) देखकर खुद के प्रसव की कोशिश की

Like this content? Keep in touch through Facebook

उत्तरप्रदेश, गोरखपुर  : यूपी में अविवाहित गर्भवती ने यूट्यूब वीडियो देखकर खुद के प्रसव की कोशिश की। इस दौरान ज्यादा ब्लीडिंग की वजह से उसकी और बच्चे की मौत हो गई। मकान मालिक और दूसरे किराएदार ने कमरे से खून रिसता देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस को कमरे से एक मोबाइल मिला, जिसमें प्रसव का वीडियो चल रहा था।

पुलिस के मुताबिक, युवती बहराइच की रहने वाली थी और उसने चार दिन पहले ही गोरखपुर के कैंट इलाके में रवि उपाध्याय के मकान में किराए पर कमरा लिया था। युवती ने मकान मालिक से कहा था कि कुछ दिनों बाद उसकी मां उसके पास रहने के लिए आ जाएगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक जांच अधिकारी ने कहा कि युवती के परिजन उसका गर्भपात कराना चाहते थे, लेकिन वह इसके लिए राजी नहीं थी। लोक-लाज के डर से वह कुछ दिन पहले बहराइच से गोरखपुर आ गई और यहां अलग-अलग इलाकों में किराये पर रहने लगी थी।

आपको बता दें कि पुलिस ने मौके पर मिले मोबाइल से युवती के परिजन का नंबर निकाला। उन्हें कॉल करने पर पता चला कि वह युवती अविवाहित थी। सबूतों के साथ छेड़छाड़ न हो, इसके लिए पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। कैंट थाना प्रभारी रवि राय ने कहा है कि युवती के परिजन की ओर से शिकायत मिलने पर उसके प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।