जानिए, PM किसानो के लिए कैसे करेंगे ‘डिजिटल गांव’ बनाने की तैयारी

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : देश में हमेशा से चर्चे में रहे हमारे किसान वर्ग के लिए PM नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के तहत किसानों का सशक्तीकरण सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल ग्राम बनाने की वकालत की और कहा कि न्यू इंडिया के सपने को साकार करने के लिए यह जरूरी है।

PM ने सुझााव दिया कि डिजिटल गांव के सपने को साकार करने के लिए हर साल कम से कम 500 गांवों को लैस कैश नकदी के कम इस्तेमाल वाला बनाया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने पशुधन क्षेत्र के विकास पर ध्यान देने की जरूरत बताते हुए कहा कि महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए जो इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

गांवों में किसानों को सशक्त बनाने के महत्व को रेखांकित करते हुए मोदी ने कहा कि देश के संतुलित विकास के लिए यह जरूरी है। आज, हमारे गांवों पर गर्व करने की जरूरत है। गांवों में सालाना आयोजन होने चाहिए जिनमें शहरी इलाकों में जाकर बस गये लोग भाग ले सकते हैं और अपनी जड़ों से फिर से जुड़ सकते हैं।

मोदी ने कहा, देश के विकास के लिए किसानों की समृद्धि जरूरी है। देश के अन्नदाताओं को चिंताओं से मुक्त करना चाहिए। उन्होंने पुणे के भारतीय एग्रो इंडस्ट्रीज फाउंडेशन के स्वर्ण जयंती समारोह और स्थापना दिवस समारोह को वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबोधित करते हुए कहा, सशक्त किसान के बिना न्यू इंडिया का सपना अधूरा रह जाएगा।

डिजिटल गांवों की अवधारणा की बात करते हुए मोदी ने कहा कि सरकार सभी पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ रही है, लेकिन ग्रामीणों को इस तकनीक का इस्तेमाल करने में सक्षम बनाना जरूरी है। स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े सारे खर्च डिजिटल तरीके से किये जा सकते हैं।