PM मोदी ने लिखा इमरान खान को पत्र : पाकिस्तान के विदेश मंत्री का दावा

नई दिल्ली : पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने दावा किया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान को एक चिट्ठी लिखी, जिसमें दोनों ही देशों के बीच बातचीत का आह्वान किया है।

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री पद के रुप में इमरान खान ने शपथ ले लिया है। इसके बाद आज कैबिनेट के मंत्रियों ने भी शपथ ली। वहीं जैसे ही पाकिस्तान में नई सरकार बनी, तुरंत ही भारत को लेकर अपनी मंशा जाहिर कर दी। इसको लेकर पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने इशारों में भारत पर हमला बोला है, हालांकि इस दौरान उन्होंने एक चौंकाने वाला दावा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान को एक चिट्ठी लिखी, जिसमें दोनों ही देशों के बीच बातचीत का आह्वान किया है।

वहीं शपथ ग्रहण समारोह के दौरान महमूद कुरैशी ने एक प्रेस कान्फ्रेंस की, जिसमे उन्होंने कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के पुराने राग को अलापा। साथ ही परमाणु संपन्न देश होने की शेखी बखारी। वहीं भारत को एक तरह से ललकारते हुए प्रेस काफ्रेंस में बयान दिया कि दुस्साहस की कोई जगह नहीं है।

Related Post

शांति की बातें करते हुए पाकिस्तान के नए विदेश मंत्री महमूद कुऱैशी ने कहा कि हम सिर्फ पड़ोसी देश ही नहीं है, बल्कि एक परमाणु संपन्न देश है, हालांकि उनका इशारा सीधे तौर पर भारत की तरफ माना जा रहा था।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में सबसे बड़ी पार्टी के रुप में इमरान खान की पार्टी पीटीआई उभरी है। ऐसे में अब पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के रुप में इमरान खान चुन लिए गए हैं। बता दें, इस शपथ ग्रहण में भारत से कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी गए थे, हालांकि बाद में नवजोत सिंह सिद्धू का वहां जाकर पाकिस्तान के सेना प्रमुख से मिलना भारतीय मीडिया में काफी छाया रहा और इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर हमला बोला और इसे भारत विरोधी करार दिया।

Related Post
Disqus Comments Loading...