ब्रिटेन में छुपा है PNB घोटाले का आरोपी नीरव मोदी, CBI ने दी प्रत्यर्पण की अर्जी

नई दिल्ली : ब्रिटेन ने अधिकारिक पुष्टि करते हुए कहा कि नीरव मोदी इस वक्त वहीं मौजूद है। ऐसे में अब CBI नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए यूके की सरकार को अर्जी भेज दी है।

13 हजार करोड़ रुपए के PNB घोटाले के आरोपी नीरव मोदी का पता चल गया है। ब्रिटेन की सरकार ने कहा है कि नीरव मोदी उसके यहां मौजूद है। सूत्रों के मुताबिक CBI ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए यूके की सरकार को अर्जी भेज दी है। PNB घोटाले का दूसरा आरोपी मेहुल चोकसी का भी पता चल गया है। वो अभी एंटिगुआ का नागरिक बन कर वहां रह रहा है। सरकार ने उसके प्रत्यर्पण के लिए भी एंटीगुआ की सरकार के साथ करार किया है।

Related Post

वहीं अगर खबरों की मानें तो CBI ने भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी को भारत में प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन की सरकार को अर्जी भेज दी है। इस पूरे मामले का दूसरा आरोपी मेहुल चोकीस इस वक्त एंटिगुआ में रह रहा है, जहां पर भी सरकार ने एंटीगुआ की सरकार से प्रत्यर्पण की बातचतीत कर रही है।

जानकारी के लिए आपको बता दें, नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी पीएनबी घोटाल में उनके नाम के उजागर होने के बाद देश छोड़कर भाग गए और कई बार अपना ठिकाना बदला। वहीं पिछले दिनों ऐसी खबर सामने आयी थी कि नीरव मोदी ने सिंगापुर की नागरिकता के लिए वहां पर आवेदन किया है, हालांकि उसे सिंगापुर ने नागरिकता देने से मना कर दिया। वहीं दूसरी तरफ मेहुल चोकसी के एंटीगुआ देश की नागरिकता लेने की खबर सामने आ रही है, जहां पर भारत सरकार मेहुल चोकसी के प्रत्यपर्ण के लिए वहां की सरकार से बातचीत कर रही है।

Related Post
Disqus Comments Loading...