पाकिस्तानियों ने वाघा बार्डर पर की नापाक हरकत

Like this content? Keep in touch through Facebook

अटारी , पंजाब : उरी हमले के बाद Pok में भारत के सर्जिकल ऑपरेशन से तिमिलाया पाकिस्तान आये दिन कोई न कोई शर्मनाक हरकते कर रहा है। खुद को हारता देख वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी के दौरान पाकिस्तानियों ने नापाक हरकत कर दी। इसके कारण परेड बीच में ही रोकनी पड़ी और लोगों को भी काफी परेशानी हुई।

भारत पाकिस्तान के बीच भारी तनाव का माहौल है तो दूसरी ओर दोनों देशों के लोगों के दिलों में एक दूसरे के प्रति विरोध की भावना देखने को मिल रही है। अमृतसर के वाघा बॉर्डर पर रविवार शाम हमारे बीएसएफ जवानों पर पाकिस्तानियों ने पत्थर फेंके। बीएसएफ के अफसरों ने इस बारे में पाकिस्तानी रेंजर्स से फ्लैग मीटिंग के लिए कहा है।

वाघा सीमा पर परेड दौरान पाकिस्तान की ओर से भारत की ओर पत्थर फेंका गया और भारत विरोधी नारे भी लगाए गए। इन दिनों वाघा सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी दौरान होने वाली परेड में पर्यटकों के जाने पर पाबंदी है।

इसके बावजूद भारत की ओर से सेरेमनी जारी है। पत्थर फेंकने के बाद दो मिंनट के लिए परेड तो रूकी लेकिन उक्त टुकड़ा जिप्सम रूपी खाद का निकलने के कारण अधिकारियों ने इसे हलके से लेते हुए सेरेमनी पूरी की।

सूत्रों के अनुसार आज पाकिस्तान की ओर भारत विरोधी नारे भी सुनने को मिले। इस संबंध में बीएसएफ सुत्रों का कहना था कि जब दोनों ओर तनाव की स्थिति हो तो ऐसी घटनाएं होना आम बात है। ऐसे में वे फूल भी फेंकेंगे तो हमें पत्थर लगेंगें लेकिन इससे जवानों का मनोबल नहीं गिर सकता।