पाक व आतंकियों ने बनाए बेहतर चुनावी माहौल: मुफ्ती

जम्मू- कश्मीर के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने सत्ता संभालते ही एक बयान से विवाद को जन्म दे दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, हुर्रियत और आतंकवादियों की वजह से सूबे में चुनाव के लिए बेहतर माहौल बने थे। सईद ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस बात का जिक्र किया कि अगर सीमा पार से या हुर्रियत ने कुछ किया होता, तो लोग इतना बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा नहीं लेते।

उधर,पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के शपथ ग्रहण में शामिल होने जम्मू गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि प्रदेश में इस गठबंधन सरकार का बनना यहां के लोगों की आकांक्षाओं के पूरा होने का एतिहासिक अवसर है।

मोदी ने कहा कि यह सरकार जम्मू कश्मीर को प्रगति की नई ऊंचाई पर ले जाएगी। मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभालने पर मुफ्ती मोहम्मद सईद और  उनकी टीम को बधाई दी।

Related Post

उधर, सईद ने अपनी प्रतिक्रया में कहा कि हम इस गंठबंधन सरकार को प्रदेश के विकास को लिए टर्निंग पाइंट बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार और शिक्षा हमारी सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।

सईद ने कहा कि उनकी सरकार पश्चिमी पाकिस्तान से आए शरणार्थियों के पुनर्वास के लिए उचित उपाय करेगी। हालांकि उन्होंने एक बयान देकर एक नए विवाद को हवा दे दी, मुफ्ती ने कहा कि पाकिस्तान, हुर्रियत और आतंकियों ने चुनाव के लिए उचित महौल बनाया, जिससे चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सका।

Related Post
Disqus Comments Loading...