AAP में आंतरिक कलह से अरविन्द केजरीवाल दुखी

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी में आंतरिक कलह की खबरों के बीच मंगलवार को कहा कि वह पार्टी में इन दिनों जारी गतिविधियों से बेहद दुखी हैं।

अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर के जरिए अपना दर्द बयां किया है। केजरीवाल ने ट्वीट कर ये लिखा है कि ‘ पार्टी के भीतर जो भी चल रहा है उससे मैं बहुत आहत हूं और मुझे गहरी चोट लगी है। लेकिन मैं जनता के विश्वास को टूटने नहीं दूंगा और अपना पूरा ध्यान दिल्ली की सरकार चलाने में लगाऊंगा।

आपको बता दें, आम आदमी पार्टी का आंतरिक कलह अब थमने का नाम नही ले रहा है। बयानबाजी से शुरू हुई खींचतान अब आरोप-प्रत्यारोप में बदलती जा रही है। पार्टी नेता आशीष खेतान ने ट्वीटर पर प्रशांत भूषण और उनके परिवार पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। बता दें कि ये पहली बार है जब पार्टी की अंदरुनी कलह में आरोप-प्रत्यारोप का दौर खुलकर सामने आया है।

Related Post

खेतान ने ट्विटर पर लिखा कि जो लोग पार्टी को एक आदमी की पार्टी की थ्योरी बता रहे हैं, असल में वह इसे एक परिवार की पार्टी बनाना चाहते हैं। खेतान ने भूषण परिवार को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया, ‘शांति भूषण, प्रशांत और शालिनी यानी पिता, बेटे और बेटी की ये तिकड़ी पार्टी के सभी विंग पर अपनी पकड़ बनान चाहती है। वह संसदीय कार्य समिति (पीएसी) से लेकर पॉलिसी कमेटी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी तक में अपनी पैठ बनाना चाहते हैं’।

वहीं इन सब के बीच पार्टी प्रवक्ता आशुतोष ने प्रशांत भूषण पर सवाल उठाए हैं। आशुतोष ने कहा है कि प्रशांत भूषण पार्टी के एक सम्मानित सदस्य हैं और उन्हें सार्वजनिक रूप से इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए थे।

गौरतलब है कि चार मार्च यानि कि बुधवार को आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है, जिसमें योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की किस्मत पर फैसला होगा।

Related Post
Disqus Comments Loading...