पाकिस्तान ने किया संघीय आतंकरोधी बल का गठन

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आतंकवाद से निपटने के लिए शुक्रवार को औपचारिक रूप से संघीय आतंकरोधी बल का गठन कर दिया। आतंकवाद से निपटने के लिए बनाई गई इस राष्ट्रीय कार्य योजना को कार्यान्वित करने की जिम्मेदारी इस बल पर होगी।

डॉन ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करने वाले संघीय आतंकरोधी बल की पूरे देश में तैनात की जाएगी। यह केवल आतंकी हरकतों से निपटेगा। इस बल का नागरिकों, सैन्य, खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के साथ भी तालमेल होगा।

Related Post

उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर को पेशावर में आर्मी स्कूल पर आतंकी हमले के बाद आतंकवाद का को ख़त्म करने के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना तैयार की गई थी। इस बीच, राष्ट्रीय कार्य योजना के तहत स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान को देश में आतंकियों को मिलने वाली आर्थिक मदद पर नजर रखने और इन्हें पैसा मुहैया कराने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सभी खातों को फ्रीज करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...