अब आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारा जाता है: PM नरेंद्र मोदी

Like this content? Keep in touch through Facebook

उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व की कांग्रेस सरकारों पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब-जब देश में कमजोर सरकार रही, तब-तब आतंकवाद ने देश में पैर पसारा. आज देश में एक मजबूत सरकार है, इसलिए भारत अब आतंकियों को घर में घुसकर मारता है. यह मजबूत सरकार की ही देन है कि सात दशकों से जम्मू कश्मीर में लागू धारा 370 को हटाया जा सका.

PM ने कहा कि आज एक स्थिर सरकार है और जनता ने उसका काम देखा है. मजबूत सरकार की वजह से ही आतंकवाद साफ हो गया है. कांग्रेस की सरकार कभी वन रैंक वन पेंशन लागू नहीं कर सकी, लेकिन हमारी सरकार ने लागू कर दिया. वन रैंक वन पेंशन सैनिकों का सम्मान है. कांग्रेस सरकार में जवानों के लिए सुरक्षा के उपकरण नहीं थे. पहले तो बुलेट प्रूफ जैकेट की भी कमी थी. आज हर तरह के आधुनिक उपकरण मौजूद हैं. कांग्रेस की कमजोर सरकार सीमाओं पर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बना पाई. आज देखिये पूरी सीमा पर आधुनिक सड़कें बन रही हैं. आधुनिक सुरंगे बन रही हैं. कुछ दिन पहले बाबा केदारनाथ के दर्शन करते वक्त मेरे मुंह से अचानक ही निकला था कि ये दशक उत्तराखंड का है.

कांग्रेस पर करारा हमला 
PM नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब तो कांग्रेस ने प्रण लिया है, हिंदू धर्म में जो शक्ति है, उसका विनाश करेंगे. इतना ही नहीं, कांग्रेस ने तो मां गंगा को नहर बता दिया. उत्तराखंड की आस्था को तबाह करने की जो साजिशें चल रही हैं, उसमें कांग्रेस की ये बातें आग में घी का काम करेंगी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास और विरासत दोनों की विरोधी है. कांग्रेस ने प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए. राम मंदिर का विरोध किया. राम मंदिर न बन पाए उसके लिए जितने अड़ंगे डालने थे डाले. इसके बाद भी राम मंदिर निर्माण वालों ने कांग्रेस के सभी गुनाहों को माफ ​कर दिया और उन्हें प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया. लेकिन कांग्रेस ने उसका भी बहिष्कार कर दिया.