भारतीय इतिहास चौथे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली : भाजपा (BJP) ने गुरुवार को बताया कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सबसे लंबी अवधि तक सेवा देने वाले देश के गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री और कुल मिलाकर सबसे अधिक सेवा देने वाले देश के चौथे प्रधानमंत्री बन गए हैं।

भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट किया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के इतिहास में सबसे अधिक सेवा देने वाले देश के चौथे प्रधानमंत्री बन गए हैं। वे अब सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले देश के गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी बन गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयीजी ने अपने सभी कार्यकालों के दौरान कुल 2268 दिन सेवाएं दीं। आज प्रधानमंत्री मोदी उनसे आगे निकल गए।

Related Post

प्रधानमंत्री के रूप में सबसे लंबी सेवा देने वालों की सूची में जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और डॉ. मनमोहनसिंह शामिल हैं। ये तीनों कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखते थे।

Related Post
Disqus Comments Loading...