शिवहर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड

Like this content? Keep in touch through Facebook

mimi-gun.factoryगुप्त सूचना के आधार पर पुलिस कप्तान हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने सीआरपीएफ, एसटीएफ व शिवहर थाना तथा तरियानी थाना के सहयोग से छापेमारी एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर एक खरीदार अपराधी के साथ फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री त्रिवेदी ने शिवहर थाना में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि तरियानी थाना के राजाडीह गांव में भागीरथ ठाकुर से अपराधी विजय राम पिपराही थाना के शंकरपुर बिन्धी निवासी ने एक पिस्टौल खरीदते रंगे हाथ दबोचा गया।

एसपी ने बताया कि विजय राम ही पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष वकील प्रसाद पर गोली चलाया था तथा कई जिलों के वांछित अपराधी है तथा गिरफ्तार विजय राम फिर नया घटना के अंजाम देने के लिए पिस्टौल खरीदने गया था तथा गन फैक्ट्री के मालिक राजाडीह निवासी भागीरथ ठाकुर को भी गिरफ्तार किया है। मैग्जीन पिस्टौल 6 कारतूस-2 पिस्टौल का दो मेकिंग ड्राई मशीन-3 स्प्रींग पिलास पेचकस सहीत गन के उपयोग में आने वाले ढ़ेर सारी सामग्री के साथ अपराधियों को दबोचा गया है।

एसपी ने बताया कि भागीरथ ठाकुर के घर पर गिरफ्तार अपराधियों के निशान देही पर तरियानी थाना के मुशहरी बाजार के दो और अपराधीयो के घर रामाधार ठाकुर हरिनाथ ठाकुर के घर छापेमारी में दो फरार हो गये तथा घर में बन्दुक पिस्टल बनाने वाले बहुत सारे सामान मिला तथा घर के पिछे उसके निजी तलाब में भी पिस्टौल मशिन तथा हथियार बनाने के सामाग्री पानी के अन्दर मिलने से इलाके सहीत पूलिस दल में खलबली मच गई तथा काफी लम्बे समय से ये अवैध हथियार बनाने का काम करने की सूचना पूलिस ने बताई हैं। तथा इसी धंधा से अच्छा खासा धन अर्जित किया जाने का मामला प्रकाश में आया है।

एसपी ने बताया फिलहाल पूछताछ जारी हैं। और अधिक मामलो का खुलासा हो सकता हैं छापेमारी में एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी के साथ शिवहर थाना प्रभारी दयानंद सिंह तरियानी थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह एसआई संजय पाठक, सरफराज अहमद, मनोज कुमार देव, सीआरपीएफ इन्सपेक्टर आर के सिंह तथा एसटीएफ फोर्स मौजूद थे।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस कप्तान हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने सीआरपीएफए एसटीएफ व शिवहर थाना तथा तरियानी थाना के सहयोग से छापेमारी एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर एक खरीदार अपराधी के साथ फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक श्री त्रिवेदी ने शिवहर थाना में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि तरियानी थाना के राजाडीह गांव में भागीरथ ठाकुर से अपराधी विजय राम पिपराही थाना के शंकरपुर बिन्धी निवासी ने एक पिस्टौल खरीदते रंगे हाथ दबोचा गया।

एसपी ने बताया कि विजय राम ही पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष वकील प्रसाद पर गोली चलाया था तथा कई जिलों के वांछित अपराधी है तथा गिरफ्तार विजय राम फिर नया घटना के अंजाम देने के लिए पिस्टौल खरीदने गया था तथा गन फैक्ट्री के मालिक राजाडीह निवासी भागीरथ ठाकुर को भी गिरफ्तार किया है। मैग्जीन पिस्टौल 6 कारतूस.2 पिस्टौल का दो मेकिंग ड्राई मशीन.3 स्प्रींग पिलास पेचकस सहीत गन के उपयोग में आने वाले ढ़ेर सारी सामग्री के साथ अपराधियों को दबोचा गया है।

एसपी ने बताया कि भागीरथ ठाकुर के घर पर गिरफ्तार अपराधियों के निशान देही पर तरियानी थाना के मुशहरी बाजार के दो और अपराधीयो के घर रामाधार ठाकुर हरिनाथ ठाकुर के घर छापेमारी में दो फरार हो गये तथा घर में बन्दुक पिस्टल बनाने वाले बहुत सारे सामान मिला तथा घर के पिछे उसके निजी तलाब में भी पिस्टौल मशिन तथा हथियार बनाने के सामाग्री पानी के अन्दर मिलने से इलाके सहीत पूलिस दल में खलबली मच गई तथा काफी लम्बे समय से ये अवैध हथियार बनाने का काम करने की सूचना पूलिस ने बताई हैं। तथा इसी धंधा से अच्छा खासा धन अर्जित किया जाने का मामला प्रकाश में आया है।

एसपी ने बताया फिलहाल पूछताछ जारी हैं। और अधिक मामलो का खुलासा हो सकता हैं छापेमारी में एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी के साथ शिवहर थाना प्रभारी दयानंद सिंह तरियानी थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह एसआई संजय पाठकए सरफराज अहमदए मनोज कुमार देवए सीआरपीएफ इन्सपेक्टर आर के सिंह तथा एसटीएफ फोर्स मौजूद थे।