बिहार में मिड डे मिल का खाना खाने से 20 बच्चो कि मौत

Like this content? Keep in touch through Facebook

midday-mealबिहार के छपरा जिले के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मिल का खाना खाने से 20 बच्चो कि मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा बच्चे बिमार है, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है इन बीमार बच्चों में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना मशरख प्रखण्ड के धरमसतिय गण्डामन नवसिरजित विद्यालय कि है जहां मिड डे मिल मे परोसे गए खाना खाने से 20 बच्चों को जान गवानी पड़ी और लगभग 50 से ज्यादा बच्चे अभी भी अस्पताल में है, वहां के लोगों कि माने तो 2 बच्चे तो खाना खाते ही दम तोड़ दिए जबकि

अन्य बच्चों ने अस्पताल में इलाज के वक्त दम तोड़ दिया।

 

प्रभारी प्रधानाध्यपिका मीणा कुमारी के अनुसार मंगलवार को चावल और सब्जी बना था। खाने के बाद बच्चे उल्टी करने लगे और देखते कि देखते बच्चो कि हालत बिगड़ने लगी जिसे मशरख पीएचसी लाया गया जहां कई बच्चों को अपने जान से हाथ धोना पड़ा।

वही 40.50 बच्चो को छपरा सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जिनमें कई बच्चों की स्थिति नाजुक बनी हुई है डॉक्टरों के मुताबिक भोजन में किटनाशक मिले होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही माहाराजगंज सांसद प्रभुनाथ सिंह सारण के मंडलायुक्त चंद्रशेखर शर्मा और जिलाधिकारी अभिजित सिन्हा अस्पताल पहुँच कर स्थिति पर नजर जमाये हुए हैं।

घटना में मरने वाले बच्चों का शिघ्र पोष्टमार्टम करा उनके परीजनों तक एम्बुलेन्स से पहुचाया जा रहा है बिहार सरकार ने मरने वाले बच्चो के परीजनो को 2 -2 लाख रूपये देने की घोषणा की है, तथा जाँच के आदेश दिए हैं।

वही राजद सूप्रीमो लालू प्रसाद ने दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाई कि मांग कि है। लालू प्रसाद यादव ने इस घटना पर सरकार और सरकार से अलग हुई बीजेपी दोनों पर हमला किया है। इस घटना पर दुख जताते हुए लालू ने कहा कि ये दोनों दल आपसी झगड़े में लगे हुए हैं।