मुजफ्फरपुर AK-47 कांड के बाद‘सरकार’की बड़ी कार्रवाई,बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : मुजफ्फरपुर AK-47 कांड के बाद सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी का तबादला कर दिया गया है। बिहार सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर का सिटी एसपी बनाया गया है, जबकि मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा को बक्सर का एसपी बनाया गया है। हालांकि दोनों एसपी का एक दूसरे के जिलों में तबादला समझ से परे है जबकि बक्सर में भी लगातार बढ़ते अपराध के बीच लॉ एंड आर्डर पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

वहीं पंकज सिन्हा को डीआईजी गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं के पद पर तैनात किया गया है। धीरज कुमार को बीएमपी4 का समादेष्टा का बनाया गया है। इनके जिम्मे सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डुमराव का भी अतिरिक्त प्रभार होगा। लिपि सिंह को एसडीपीओ बाढ़ के पद पर तैनात किया गया है। अशोक मिश्रा को एसडीपीओ दानापुर, सपना जी मेसराम को नाथनगर सीटीएस का प्राचार्य बनाया गया है।

गौरतलब है कि बाहुबली विधायक हेमंत शाही, छोटन शुक्ला,जी कृष्णैया के बाद पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या ने एक बार फिर मुजफ्फरपुर को दहला दिया था। मुजफ्फरपुर के लकडीढ़ाही इलाके के अग्निशमन कार्यालय के पास अपराधियों ने पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके चालक पर एके 47 से अंधाधुंध फायरिंग की गयी थी। तीस से अधिक राउंड गोलियां चलाई गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। समीर कुमार राजनेता के साथ ही बड़े कारोबारी भी थे।

वहीं इस एके47 कांड के बाद आज मुंगेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले 24 घंटे के अंदर 12 एके 47 रायफल की बरामदगी की है।जबकि पिछले एक महीने की कार्रवाई को देखे तो सिर्फ मुंगेर से 20 एके 47 की बरामदगी हो चुकी है।मुंगेर एसपी बाबूराम के अनुसार ये सभी हथियार जबलपुर ऑर्डिनेंस डिपो से लाये गए है।खास बात है कि ये सभी हथियार मुंगेर के एक ही इलाके बरदह से मिल रहे है।बरदह को अवैध हथियारों की मंडी कहा जाता है।