कानपुर केस में लखनऊ का बिल्डर अरेस्ट, हिंसा के लिए चंदा जुटाने का आरोप

Like this content? Keep in touch through Facebook

कानपुर हिंसा  के मामले में क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी मिली है. सूत्रों से बड़ी खबर है कि क्राइम ब्रांच ने क्राउडफंडिंग के आरोपी बिल्डर हाजी वसी को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के अनुसार, आरोपी हाजी वसी को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि हाजी वसी ने कथित तौर पर 3 जून की कानपुर हिंसा को चंदा दिया था और तब से फरार था. बता दें कि आरोपी बिल्डर हाजी वसी को कानपुर लाकर उससे पूछताछ की जाएगी.

गौरतलब है कि यूपी के कानपुर में 3 जून को हुई हिंसा के मामले में पुलिस बिल्डर हाजी वसी के बेटे अब्दुल रहमान को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. एसआईटी ने हाजी वसी के बेटे को जेल भेज दिया है. आरोपी अब्दुल रहमान के खिलाफ भी कानपुर हिंसा के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. पूछताछ के दौरान हाजी वसी के बेटे रहमान ने एसआईटी को कई राज बताए हैं.

बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की कथित विवादित टिप्पणी के खिलाफ जुमे की नमाज के बाद बंद के आह्वान के दौरान हिंसा भड़क गई थी. कानपुर में नई-सड़क, परेड और दादा मियां क्रॉसिंग इलाकों में हिंसा हुई थी.

गौरतलब है कि कानपुर के अलावा बेकनगंज इलाके में जुलूस निकाला गया था और वहां भी हिंसा हुई थी. पुलिस के मुताबिक, 3 जून की हिंसा के सिलसिले में अब तक करीब 60 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.