जानिये, क्यों DM के समझाने पर भी 1 बजे तक किसी भी वोटर ने यहां नहीं डाला वोट

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 प्रदेशों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों की विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण में आठ केन्द्रीय मंत्री समेत 1279 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। पहले चरण के मतदान के लिए आयोग ने सभी जरूरी प्रबंध कर लिए हैं। पहले चरण के मतदान में जिन प्रमुख नेताओं की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी उनमें केन्द्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह, नितिन गडकरी, हंसराज अहीर, किरण रिजिजू, कांग्रेस की रेणुका चौधरी, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी शामिल हैं।

इस चरण में रालोद के अजीत सिंह का मुकाबला उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर सीट पर भाजपा के संजीव बालयान से है जबकि उनके बेटे जयंत चौधरी बागपत सीट पर केन्द्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह को चुनौती दे रहे हैं। लोजपा प्रमुख और केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के सांसद पुत्र चिराग पासवान बिहार में जमुई सीट से उम्मीदवार हैं।

Related Post

आपको बता दें कि बिहार के गया के टनकुप्पा प्रखंड के बरसौना पंचायत की बेलदारबिगहा प्राइमरी स्कूल बूथ संख्या 89 के वोटरों ने वोट का बहिष्कार किया। मौके पर DM राजकुमार सिन्हा व BDO छोटे लाल पासवान नो पुरूष व महिला वोटरों को मतदान करने के लिए समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन वोटरों ने बेलदार बिगहा, सदावा व दजियाचक भुईटोली के वोटरों ने अपने गांव में सड़क नहीं बनने की परेशानी को बताते हुए पदाधिकारीयों की बात मानने से इंकार किया। इस मतदान के पीठासीन अधिकारी कृष्णा यादव ने बताया कि मतदान केंद्र पर 949 वोटर है। लगभग एक बजने को है। एक भी वोट नहीं पड़ा है। एडीएम राजकुमार सिन्हा ने कहा कि वोटरों को समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन सड़क की समस्या को लेकर वोटर अड़े रहे। इनके अनुसार प्रयास विफल रहा।

Related Post
Disqus Comments Loading...