बड़ा फैसला : अयोध्या में आतंकी हमले में 4 को उम्रकैद, जुर्माना भी लगाया

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में अयोध्या में हुए आतंकी हमले में 4 आतंकियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। चारों दोषियों को 40-40 हजार का जुर्माना भी देना होगा। इसके अलावा पांचवें आरोपी मोहम्मद अजीज को बरी कर दिया गया है।

प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में चली सुनवाई में विशेष अदालत ने चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

Related Post

उल्लेखनीय है कि आतंकवादी हमले के दौरान अरशद नामक एक आतंकी को पुलिस ने मौके पर ही मार गिराया था। इस मामले में कुल 63 गवाहों ने अपने बयान दर्ज करवाए थे, जिसमें 14 पुलिसकर्मी थे।

5 जुलाई 2005 में हुए आतंकी हमले में दो लोगों की मौत हो गई थी एवं कुछ सुरक्षाकर्मी घायल भी हुए थे। इस मामले में पांच आरोपी डॉ. इरफान, मोहम्मद शकील, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद अजीज और फारूक जेल में बंद थे। पिछले 14 साल से मामले में सुनवाई और ट्रायल चल रहा था।

Related Post
Disqus Comments Loading...