जानिये, एक वोटर ने कैसे खराब कर दी EVM, इस बूथ पर किसी ने नहीं डाला वोट

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों की विधानसभा सीटों पर बृहस्पतिवार सुबह सात बजे मतदान जारी है। 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण के मतदान में जिन प्रमुख नेताओं की राजनीतिक किस्मत ईवीएम में कैद हो जायेगी उनमें केन्द्रीय मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह, नितिन गडकरी, हंसराज अहीर, किरण रिजीजू, कांग्रेस की रेणुका चौधरी, एआईएमआईएम के असदउद्दीन ओवैसी शामिल हैं।

पहले चरण के मतदान में लोगों का उत्साह सुबह से देखने को मिल रहा है। वहीं कई जगह EVM खराब होने की शिकायत मिली है। उत्तराखंड के हरिद्वार में ईवीएम खराब होने की कुछ अलग ही शिकायत मिली है। हरिद्वार के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रोशनाबाद में बूथ संख्या 169 पर लगी ईवीएम मशीन का बटन मतदाता द्वारा ज्यादा समय तक दबाए रखने पर खराब हो गई। सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा मशीन ठीक करने के लगभग 30 मिनट बाद चालू कर दिया गया है।

Related Post

वहीं बिहार के नवादा रोह प्रखंड के बजवारा गांव में बूथ नम्बर 29 पर मतदान के लिए नहीं पहुंचे मतदाता। बताया जा रहा है कि बजवारा और कर्मा गांव के ग्रामीणों ने पक्की सड़क नहीं बनने पर वोट बहिष्कार की घोषणा की थी।

बिहार के ही गया में सुरक्षाबलों को सुबह एक बूथ से आईईडी मिला था। इसके बाद से मतदान जारी रहा है और मतदान कर्मियों ने पेड के नीचे मतदान कराया।

Related Post
Disqus Comments Loading...