जम्मू- कश्मीर में पहली बार पत्थरबाजों को सेना ने मारी सीधी गोली, एक पत्थरबाज की मौत

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान में सुरक्षा बलों को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली है।पुलवामा में सुरक्षा बलों ने खूंखार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर वसीम अहमद शाह और आतंकी निसार अहमद मीर को मार गिराया।

आतंकियों के मारे जाने के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान सुरक्षा बलों के साथ झड़प में एक पत्थरबाज की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि सेना ने पत्थरबाजों पर गोलियां बरसाई हैं। इस घटना के बाद इलाके में इंटरनेट और मोबाइल सेवा बंद कर दी गई है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पुलवामा के लित्तर इलाके मे आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुबह ऑपरेशन चलाया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चलाई, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। अधिकारी के अनुसार, मारे गए दूसरे आतंकवादी की पहचान निसार अहमद मीर के तौर पर हुई है।

इस मुठभेड़ के बाद राज्य के डीजीपी एसपी वैद्य ने कहा, ‘वसीम शाह आतंकियों की भर्ती किया करता था, उसका खात्मा बड़ी सफलता है।’ वसीम शाह को A++ श्रेणी का आतंकी बताया जाता है। आतंकियों के पास से एक AK-47 राइफल, एक AK-56 और 6 मैगजीन बरामद की गई हैं।

इस एनकाउंटर के बाद स्थानीय लोगों की सुरक्षाबलों के साथ झड़प हो गई, जिसमें गोली लगने से चार लोग घायल हो गए।

घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है, जहां एक घायल ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान गुलजार अहमद के रूप में हुई है। वह पुलवामा के लस्सीपुरा का रहने वाला था। वहीं, इस घटना के बाद अधिकारियों ने इलाके में इंटरनेट और मोबाइल सेवा बंद करने का फैसला लिया है।

आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में वायुसेना के दो गरुड़ कमांडो भी शहीद हो गए थे। यह पहली बार था, जब घाटी में आतंकियों के खिलाफ अभियान में वायुसेना के दो गरुण कमांडो शहीद हुए थे। सेना के एक अधिकारी के मुताबिक आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बांदीपुरा जिले के हाजिन इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था।

वहीं, कश्मीर में अशांति के बीच आतंकी बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बड़े हमले के लिए गुलमर्ग के रास्ते कई आतंकी दाखिल हुए हैं। आतंकी जाकिर मूसा ने इसके लिए उनकी मदद की है।

जानकारी के मुताबिक, 4-4 के ग्रुप में आतंकी गुलमर्ग के रास्ते कश्मीर में घुसे हैं। इसके लिए बकायदा जाकिर मूसा ने प्लान तैयार किया था। आतंकियों के निशाने पर सेना और पुलिस हैं।

उधर पुलवामा के त्राल में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं, पाकिस्तान ने भी एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई कर रही है।

बता दें कि पिछले कुछ महीने में सेना और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कई आतंकी ढेर हुए हैं। इनमें जीनत-उल-इस्लाम, सद्दाम पद्दर, रियाज नाइकू जैसे आतंकी शामिल थे।