कुंद्रा हो सकते हैं राजस्थान रॉयल्य से बाहर

 

राजस्थान रॉयल्स के प्रबंधक ने IPL मैंचों में सट्टेबाजी के आरोपी टीम के सह मालिक राज कुंद्रा से दूरी बनाते हुए कहा कि फ्रेंचाइजी के संचालन में उनकी कोई भूमिका नहीं है और अगर वह दोषी पाए गए तो उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा।

सट्टेबाजी में कुंद्रा के शामिल होने से जुड़ी खबरों पर प्रक्रिया देते हुए राजस्थान रॉयल्स ने कहा कि अगर उन्होंने किसी नियम का उल्लंघन किया हजोगा तो उनके शेयरों को जब्त कर लिया जाएगा। राजस्थान रॉयल्स ने एक बयान जारी किया है जिसके मुताबिक, श्राजस्थान रॉयल्स टीम में राज कुंद्रा के केवल 11.7 प्रतिशत शेयर हैं और फ्रेंचाइजी के संचालन में उनकी कोई भूमिका नहीं है।

Related Post

यह संचालन की कड़ी प्रक्रिया है जिस पर राजस्थान रॉयल्स के सभी शेयरधारक सहमत है और यह हमारी शून्य सहिष्णुता की नीति के मुताबिक है।’ फ्रेंचाइजी का यह बयान कुंद्रा से दूरी बनाने का प्रयास है, क्योंकि उस पर अपना अनुबंध रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है। फ्रेंचाइजी करार के नियम के मुताबिक अगर किसी टीम का मालिक खेल को बदनाम करता है तो टीम का करार रद् किया जा सकता है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ कुंद्रा ने पूछताछ के दौरान दावा किया था कि वह IPL के चौथे सीजन में सट्टेबाजी में 50 लाख रुपये, पांचवें सीजन में 40 लाख रुपये और हाल ही में संपन्न छठे सीजन में 12.5 लाख रुपये गंवा चुके हैं। उधर, सट्टेबाजी में फंसे राज कुंद्रा ने मशहूर वकील माजिद मेमन को अपना बचाव करने का जिम्मा सौंपा है, उनका कहना है कि सच्चाटई जल्दस ही सामने आ जाएगी।

 

Related Post
Disqus Comments Loading...