क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कोहली को करनी चाहिए भारत की कप्तानी: किम ह्यूज

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान किम ह्यूज ने कहा कि विराट कोहली को सिर्फ टेस्ट नहीं क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाना चाहिए।

दरअसल, ह्यूज भारतीय वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की नेतृत्व क्षमता के दीवाने नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं एक खिलाड़ी के रूप में धौनी की काबिलियत का प्रशंसक हूं, लेकिन वे कप्तान के रूप में कई बार मैचों विशेषकर टेस्ट मैच से अपनी पकड़ कमजोर हो जाने देते हैं। विराट कोहली को टेस्ट कप्तान बनाए जाने से मैं बहुत खुश हूं, मेरा मानना है कि वे लंबे समय भारत की कप्तानी संभालेंगे। उनको नेतृत्व सौंपने से टीम सही दिशा में आगे बढ़ेगी और कप्तानी का उद्देश्य हल होगा।

Related Post

ह्यूज के मुताबिक कोहली जिस तरह वनडे में तेजी से रन बनाते हैं उसी तरह वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरिज में भी रन बना रहे थे। यह कहने को छोटी बात हो सकती है, लेकिन इससे आपके नजरिए का पता चलता है। कोहली की वजह से टीम इस बार पिछली टीमों की तुलना में बेहतर नजर आई।

भारत के खिलाफ 1978-79 में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालने वाले ह्यूज अपने देश के बोर्ड से इस बात के लिए नाराज नजर आए कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरिज का कोई मैच पर्थ में नहीं करवाया गया। वाका की तेज और उछालवाली पिच पर भारतीय बल्लेबाजों की असली परीक्षा होती। उन्होंने कहा कि जब हम भारत जाते हैं तो स्पिनर्स की मददगार पिचों पर हमें खिलाया जाता है इसके मद्देनजर टीम इंडिया को भी पर्थ में टेस्ट मैच खिलाना चाहिए था।

Related Post
Disqus Comments Loading...