‘किस ऑफ लव’ में हिस्सा लेने पहुंचे युवाओं को पुलिस ने रोका

नई दिल्ली : एक कपल के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के विरोध में कुछ दिन पहले कोच्चि और कोलकाता में हुए ‘किस ऑफ लव’ कैंपेन के बाद इसे देश की राजधानी में आयोजित करने कोशिश नाकाम रही। शनिवार को आरएसएस के दिल्ली कार्यालय की तरफ जाने की कोशिश कर रहे किस ऑफ लव कैंपेन में हिस्सा लेने वाले युवाओं को पुलिस ने झंडेवालान मेट्रो के पास ही रोक दिया। लेकिन युवा वहीं सड़क पर बैठ गए।

प्रदर्शनकारी कोच्चि और कोलकाता की तर्ज पर दिल्ली में भी यह कैंपेन चलाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने झंडेवालान स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय चुना था। इस मुहिम के विरोध में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने भी नारेबाजी की।

Related Post

इस बीच, किस ऑफ लव कैंपेन का विरोध करने के लिए हिंदू सेना के कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गए। इनका कहना था कि वे प्यार के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन यह बंद कमरे में होना चाहिए। सुरक्षा के मद्देनजर आरएसएस दफ्तर के बाहर पुलिस मौजूद रही।

आज शाम को इस मुहिम के तहत युवक-युवतियां बैनर पोस्टर के साथ आरएसएस दफ्तर की ओर पहुंचने लगे। पहले से अलर्ट पुलिस ने उन्हें मेट्रो स्टेशन के आसपास रोक लिया। इस दौरान इस मुहिम के विरोध में हिंदू सेना के कार्यकर्ता भी वहां जमा हो गए। ‘प्यार करो, लेकिन अपनी संस्कृति के अनुसार’ के पोस्टर-बैनरों के साथ उन्होंने इस मुहिम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Related Post
Disqus Comments Loading...