PM मोदी के मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार

नई दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज होने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट विस्तार के लिए 22 मंत्रियों की लिस्ट राष्ट्रपति को भेजी गई है। इनमें से चार कैबिनेट मंत्री, तीन स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री और 15 राज्यमंत्री होंगे। इसके अलावा कुछ मंत्रियों के विभाग बदले जाने की उम्मीद है, तो कुछ को प्रमोशन भी मिल सकता है।

कुछ मंत्रियों पर काम के दबाव को कम करने के लिए मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल किया जाएगा। त्रिस्तरीय मंत्रिमंडल का पहला विस्तार तथा फेरबदल राष्ट्रपति भवन स्थित दरबार हॉल में रविवार दोपहर 1.30 बजे होगा।

तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के एक प्रतिनिधि को शामिल किया जाना जहां तय माना जा रहा है। मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद में पर्रिकर को रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दिए जाने की संभावना है।

Related Post

रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार अभी केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के जिम्मे है। मौजूदा मंत्रिपरिषद में कुल 45 मंत्री हैं, जिनमें प्रधानमंत्री सहित 23 कैबिनेट मंत्री हैं, जबकि 22 राज्य मंत्री हैं। 22 राज्य मंत्रियों में से 10 के पास स्वतंत्र प्रभार है।

वहीँ दूसरी ओर, महाराष्ट्र में सियासी माथापच्ची के बीच शिवसेना खुद को शपथ ग्रहण समारोह से दूर रखने वाली है। पार्टी ने महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार के साथ गठजोड़ ना होने पर यह फैसला लिया है। शि‍वसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे रविवार को ही मुंबई में शिवसेना विधायक दल के साथ एक बैठक भी करने वाले हैं। सियासी गलियारे की हवा का रुख पल-पल बदलता नजर आ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, शि‍वसेना रविवार को होने जा रहे शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होगी।

Related Post
Disqus Comments Loading...