नीतीश सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठे मांझी

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भूख हड़ताल पर हैं। मांझी अपने समर्थक नेताओं के साथ पटना स्थित गांधी मैदान में गांधी जी की प्रतिमा के नीचे उपवास कर रहे हैं। वे वर्तमान नीतीश सरकार के फैसलों से आहत होकर उनके खिलाफ उपवास कर रहे हैं।

दरअसल जीतन राम मांझी के इस्तीफे के बाद जैसे ही नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने, वैसे ही उन्होंने मांझी सरकार द्वारा अपने कार्यकाल के अंतिम समय में लिये गए 34 फैसलों को निरस्त कर दिया। उनके इस फैसले के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने मोर्चे के साथ भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

Related Post

आपको बता दें कि नीतीश सरकार द्वारा निरस्त किये गए फैसलों में बिहार पुलिस के सिपाही से लेकर पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को साल में 13 महीने के वेतन भुगतान और होमगार्ड जवानों को तीन सौ रुपये की जगह चार सौ रुपये के दैनिक भुगतान के फैसले शामिल हैं।

Related Post
Disqus Comments Loading...