ITI परीक्षा : Whatsapp पर पेपर हुए लीक

Like this content? Keep in touch through Facebook

शिवपुरी: इन दिनों जिले के विभिन्न निजी ITI सेंटरों में अलग-अलग ट्रेड जिनमें स्टेनो भी शामिल हैं, की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इन परीक्षाओं की विश्वसनीयता और गोपनीयता पर कोर्स कर रहे कई छात्रों ने ही सवाल खड़े किए हैं। मंगलवार को ITI के दर्जनभर से अधिक छात्रों, जिनमें देवेश, स्वराज, देवीसिंह, विवेक, नीरज, दीपक, पवन, प्रवीण आदि ने आरोप लगाया है कि निजी ITI सेंटर पूरी परीक्षा पैसा लेकर आयोजित करा रहे हैं।

जिम्मेदार भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर धडल्ले से नकल हो रही है और प्रश्नपत्र भी Whatsapp पर आ रहा है। इससे पढ़ने वाले छात्रों का कॅरिअर बर्बाद हो रहा है। छात्रों ने कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों से शिकायत करते हुए परीक्षा केंद्रों के सघन निरीक्षण करने की मांग की है।