युद्ध थोपा गया तो हम भी देंगे जवाब : नवाज शरीफ

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने मंत्रियों के साथ कैबिनेट मीटिंग बुलाई है। नवाज इस बैठक में पहुंच गए हैं। मीटिंग में दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव पर चर्चा होगी।

उधर, पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ के प्रमुख इमरान खान भी शुक्रवार को रैली करेंगे। इमरान खान ने कहा है कि वह नवाज शरीफ को दिखाएंगे कि भारत की सर्जिकल स्ट्राइक का कैसे जवाब दिया जाए।

मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान की कैबिनेट मीटिंग में पाकिस्तान के गृह और रक्षा मंत्रालय के अधिकारी पीएम नवाज शरीफ को राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर जानकारी देंगे। कैबिनेट मीटिंग में कश्मीर मुद्दे पर भी चर्चा होगी।

साथ ही इमरान खान ने लोगों से अपील की है कि उनकी रैली में पाकिस्तान के सभी हिस्सों से लोग आएं और एकता प्रदर्शित करें। खान ने ये भी कहा कि नवाज शरीफ सरकार चलाने के लिए असक्षम हैं और आर्मी चीफ ही पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।इमरान खान ने कहा कि वे भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को भी रैली में मैसेज देंगे। शुक्रवार की सुबह से ही लाहौर में उनकी रैली में शामिल होने के लिए हजारों लोग जुटने भी लगे हैं।