भारत श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज जीत

Like this content? Keep in touch through Facebook

cenkon cupबीते महीने इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम ने इस वेस्तिन्दिस में हो रही त्रिकोणीय श्रृंखला के शुरुआत के दो मुकाबले गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए फाइनल में श्री लंका को एक विकेट से मात देते हुए एक बार फिर खिताब हासिल किया।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने भारत के सामने 202 रनों का लक्ष्य रखा और उनके जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने खराब शुरुआत से उबरते हुए लयमें लौटी भारतीय टीम को श्रीलंकाई गेंदबाज रंगना हेराथ (20/4) ने जीत से दूर कर दियाए एक छोर पर धोनी के टिके रहने के कारन भारतीय टीम ने 49.4 ओवरों में एक विकेट शेष रहते जीत हासिल कि।

धोनी ने अपनी 52 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के कि सहायता से 45 रनों कि शानदार पारी खेली, ऐसे में जबकि भारत ने 152 रनों पर अपने सात विकेट गंवा दिए थेए धोनी ने सलामती पारी खेली और एक अच्छे कप्तान सबूत पेश करते हुए टीम को जीत तक ले गए।