बढ़ते प्रदूषण से चीन के कई गाँव कैंसर की चपेट में

जहाँ एक तरफ चीन अपनी तकनीक के दुनियां में तेजी से विश्व भर में विपने पांव पसार रहा है वहीं दूसरी और चीन के कई इलाके कैंसर जैसी बीमारी के गिरफ्त में आ गये हैं। बढ़ते प्रदूषण के कारण से चीन के कई गाँव कैंसर की चपेट में आ गये हैं।  कई इलाके तो ‘कैंसर विलेज’ में बदल गये हैं। चीन के पर्यावरण मंत्रालय का यह कहना है कि जहरीले और हानिकारक रासायनिक पदार्थों के कारण जल और पर्यावरण से संबंधित कई संकटमय समस्याएं उत्पन्न हो गई है।

चीन के मंत्रालय ने अपनी इस समस्या को स्वीकार करते हुए यह कहा है कि ऐसे हानिकारक रासायनिक पदार्थ जिन पर विकसित देशों ने रोक लगा कर रखा है चीन आज भी ऐसे हानिकारक रासायनिक पदार्थो का प्रयोग कर रहा है। जिस कारण चीन को आज इतनी खतरनाक समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Related Post

चीन की यह समस्या स्वास्थ के साथ साथ सामाजिक रूप से गंभीर समस्याएं हैं। इस देश की आज जो यह हालत कैंसर जैसी जटिल जोग को लेकर सामने आई है याक बात उन देशों के लिये कड़ा सबक है जो विकास और प्रगति की आड़ में पर्यावरण को हानी पहुंचा रहे है।

Related Post
Disqus Comments Loading...