बढ़ते प्रदूषण से चीन के कई गाँव कैंसर की चपेट में

Like this content? Keep in touch through Facebook

duniya-chinaजहाँ एक तरफ चीन अपनी तकनीक के दुनियां में तेजी से विश्व भर में विपने पांव पसार रहा है वहीं दूसरी और चीन के कई इलाके कैंसर जैसी बीमारी के गिरफ्त में आ गये हैं। बढ़ते प्रदूषण के कारण से चीन के कई गाँव कैंसर की चपेट में आ गये हैं।  कई इलाके तो ‘कैंसर विलेज’ में बदल गये हैं। चीन के पर्यावरण मंत्रालय का यह कहना है कि जहरीले और हानिकारक रासायनिक पदार्थों के कारण जल और पर्यावरण से संबंधित कई संकटमय समस्याएं उत्पन्न हो गई है।

चीन के मंत्रालय ने अपनी इस समस्या को स्वीकार करते हुए यह कहा है कि ऐसे हानिकारक रासायनिक पदार्थ जिन पर विकसित देशों ने रोक लगा कर रखा है चीन आज भी ऐसे हानिकारक रासायनिक पदार्थो का प्रयोग कर रहा है। जिस कारण चीन को आज इतनी खतरनाक समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

चीन की यह समस्या स्वास्थ के साथ साथ सामाजिक रूप से गंभीर समस्याएं हैं। इस देश की आज जो यह हालत कैंसर जैसी जटिल जोग को लेकर सामने आई है याक बात उन देशों के लिये कड़ा सबक है जो विकास और प्रगति की आड़ में पर्यावरण को हानी पहुंचा रहे है।