जानिये, क्यों बिहार के 200 पत्रकारों की रद्द होगी मान्यता

पटना : जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर मामले के बाद बिहार में कई पत्रकारों की मान्यता रद्द होगी। बताया जा रहा है कि बिहार के सूचना एवं जन संपर्क विभाग पत्रकारों की मान्यता देने संबंधित कई नियमों में बदलावा करने वाला है।

जानकारी के मुताबिक विभाग लगभग 200 पत्रकारों की मान्यता रद्द करने वाला है। इस संबंध में विभाग जानकारियां जुटा रहा है। ये ऐसे पत्रकार हैं जिन्होंने पोर्टल और पत्रिकाओं के नाम पर पत्रकार की मान्यता प्राप्त की है। इसके साथ ही सूचना एवं जन संपर्क विभाग पत्रकार की मान्यता देने संबंधित कई नियमों में बदलाव भी करेगा। अब मान्यता फॉर्म के साथ एफिडेविट भी देना पड़ेगा। अन्य बदलावों के लिए विभाग सुझाव ले रहा है।

Related Post

वर्तमान में पूरे बिहार में सरकार द्वार मान्यता प्राप्त लगभग 600 पत्रकार हैं। मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बच्चियों के साथ हुए यौन शोषण मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर भी प्रातः कमल नाम का एक अखबार चलाता था। उसने अपने अखबार का सर्कुलेशन अधिक बताया था। उसे पत्रकार की मान्यता भी प्राप्त थी। मामला सामने आने के बाद अब सूचना एवं जन संपर्क विभाग सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारों पर विचार करेगा और जो इसके लायक नहीं हैं उनकी मान्यता रद्द करेगा।

आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर मामले में मान्यता प्राप्त पत्रकार ब्रजेश ठाकुर का नाम आने के बाद पीआईबी ने दो अगस्त को उसका कार्ड रद्द कर दिया था। इस संबंध में पीआईबी ने सभी मंत्रालयों और विभागों का पत्र भी जारी किया था। इसके साथ ही ब्रजेश ठाकुर को पत्रकार के रूप में दी जाने वाली सभी सुविधाओं को वापस ले लिया गया था। ब्रजेश ठाकुर बालिका गृह के परिसर से ही प्रातः कमल अखबार चलाता था।

Related Post
Disqus Comments Loading...