मुंबई एयरपोर्ट से मिली 100 करोड़ की हेरोइन, ट्रॉली बैग में ऐसे छिपाकर लाया था पैसेंजर

Like this content? Keep in touch through Facebook

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने मुंबई एयरपोर्ट से 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 16 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. इस मामले में एक यात्री और घाना की एक महिला को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि मामले में DRI की कार्रवाई के तहत घाना की महिला को दिल्ली के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है. DRI की मुंबई इकाई ने मंगलवार को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जाल बिछाया था. टीम को खुफिया सूचना मिली थी कि अफ्रीकी देश मालावी से कतर होते हुए मुंबई आ रहा एक यात्री देश में ड्रग्स की तस्करी की कोशिश कर रहा है.

अधिकारी ने बताया, ‘‘DRI के अधिकारियों की निगरानी और संदिग्ध की पल-पल की गतिविधि पर नजर रखने वाली टीम को मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात किया गया था. संदिग्ध यात्री को रोक कर पूछताछ की गई. सामान की तलाशी के दौरान डीआरआई अधिकारियों ने 16 किलोग्राम हेरोइन बरामद की, जिसे ट्रॉली बैगों में खंडों में छिपा कर रखा गया था.’

 

करोड़ों में जब्त ड्रग्स की कीमत

DRI के अधिकारी ने बताया कि जब्त हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 100 करोड़ रुपये से अधिक है. उन्होंने बताया कि यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्थानीय अदालत ने उसे डीआरई के अधिकारियों को रिमांड पर देने का निर्देश दिया है. ‘इसके बाद की गई कार्रवाई में DRI अधिकारियों ने घाना की एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो तस्करी की गई इस प्रतिबंधित सामग्री को दिल्ली में लेने वाली थी.