जानिए, कैसे डोनेट किए हुए खून बेच रही है सरकार

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : हमारी सरकार जो हमेशा से ही रक्त दान, जीवन दान’ का नारा देदेती रही है वही अब आपके द्वारा डोनेट किए गए खून को बेच तो रही ही हैं लेकिन अब उसपर GST भी लगा रही है।

यह बात सुन कर आपको हैरानी तो होगी लेकिन यह बात सच है। राजस्थान में अब अस्पतालों में मिलने वाले ब्लड पर भी 12.5 फीसदी GST लागू किया गया है। इस वजह से राजस्थान स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूज़न काउंसिल ने ब्लड बैंकों से मिलने वाले ब्लड के दाम बढ़ा दिए हैं। एक यूनिट पर अब 400 रुपए ज्यादा यानी 1250 रुपए देने होंगे। डेढ़ साल में सीटी स्कैन जांच और डायलिसिस के बाद यह तीसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले ब्लड बैंक में पहले 850 रुपए प्रति यूनिट शुल्क तय था।

थैली के दाम बढ़ने के कारण काउंसिल ने प्रति यूनिट के दामों में बढ़ोतरी कर दी। गर्भवती को डिलीवरी के समय सबसे ज्यादा खून की जरूरत पड़ती है। नए आदेशों के चलते मरीजों को हर महीने 11.60 लाख रुपए रक्त बैंक को ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा।

राज्य के जयपुर में स्थित एसके अस्पताल में रक्त बैंक प्रभारी डॉ. राजेंद्र सैनी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं। प्रति रक्त यूनिट 1250 रुपए लिए जा रहे हैं। सीकर जिले के एसके अस्पताल की सरकारी रक्त बैंक में 800 रक्त यूनिट हर माह खपत हो जाती है। इसके अलावा केएम मेमोरियल और गेटवेल रक्त बैंक में भी हर माह औसतन 950 यूनिट खप जाता है।

पैसे के बदले खून देने पर SC ने लगाई थी रोक

आपको बता दें कि 1998 में सुप्रीम कोर्ट ने पैसे के बदले खून देने पर रोक लगाई थी। हालांकि 5 साल में यह रिप्लेसमेंट डोनेशन बंद होना था। इसका मकसद स्वैच्छिक रक्त दान को बढ़ावा देना था। आज भी बहुत से लोगों के मन में ब्लड डोनेशन को लेकर भय (डर) की स्थिति बनी हुई है। जिसका नतीजा यह है कि लोग ब्लड डोनेशन के लिए आगे नहीं आते। मौजूदा समय में ब्लड डोनेशन को लेकर जागरूकता की कमी भी देखने को मिली है।