राजकीय सम्मान के साथ अटल जी का किया गया अंतिम संस्कार, नम आँखों से अटल जी को दी गई विदाई

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर अब पंचतत्व में विलीन हो गया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी सहित पक्ष-विपक्ष के कई दिग्गज नेता मौजूद है। साथ ही लोगों का भारी जनसैलाब भी उमड़ पड़ा है और अब थोड़ी ही देर में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर गुरुवार शाम को उनके आवास पर ले जाया गया था। यहां पर कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पीएम नरेंद्र मोदी, यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता शामिल थे। इसके बाद आज शुक्रवार को सुबह नौ बजे उनके पार्थिव शरीर को भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय लाया गया।

य़हां पर भी देश विदेश के कई दिग्गज हस्तियां पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के दर्शन के लिए पहुंचे।यहां से अंतिम यात्रा के लिए अटल जी का पार्थिव शरीर स्मृति स्थल के लिए निकला। इस दौरान पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा में पैदल चल रहे थे।साथ ही इनके साथ हजारों की संख्या में लोगों का जनसैलाब चल रहा था, हालांकि अब पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर स्मृति स्थल पर पहुंच चुका है, जहां पर उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे दी गई और अब वे सदा के लिए पंचतत्व में विलीन हो गए।

आपको बता दें, अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद भारत की सरकार ने सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब समेत कई राज्यों ने एक दिन की सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है। वहीं भारत के साथ दुनिया भर के कई दिग्गजों ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।