जानिए क्यों सिंगापुर से भी ज्यादा महंगी है बिहार की फ्लाइट

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : दिल्लीt से सिंगापुर आने-जाने की टिकट, इस समय दिल्लीव से पटना आने-जाने की हवाई टिकट से सस्तीप है।छठ पूजा के चलते इस समय बिहार जाना खासा महंगा हो गया है।

दिल्ली -सिंगापुर के लिए 4 नवंबर को जाना और 7 नवंबर की वापसी के लिए एयर इंडिया टिकट को अगर आप मेकमाईट्रिप डॉट कॉम के माध्यलम से बुक कराते हैं तो खर्च 37,295 के पास आएगा। इसी तरह दिल्लीइ से पटना जाने और वापसी की टिकट कराने पर खच्र 38,736 रुपए आ रहा है। यानी एक तरफ का किराया करीबन 19,369 रुपए है।

हालांकि 7 नवंबर को अर्घ्य पूजा के बाद गो एयर सबसे सस्ती9 मॉर्निंग फ्लाइट दे रहा है। 8:25 की फ्लाइट का टिकट 7,051 रूपए पर वेबसाइट पर उपलब्ध है। फिर दोपहर की फ्लाइट को एयर इंडिया 19,369 रूपए प्रति टिकट के रेट पर बेच रहा है। जबकि इसी दिन की सिंगापुर से दिल्ली् रिटर्न की टिकट को इंडिगो 15,331 रुपए प्रति टिकट और मलिंडा एयरलाइंस 12,046 रुपए में बेच रहा है।