मुंबई के डॉकयार्ड में पनडुब्बियों में लगी आग, 18 नौसैनिक फंसे

Like this content? Keep in touch through Facebook

pandubiनौसेना की दो पनडुब्बियों में मंगलवार देर रात आग लग गई, जिसके बाद से पनडुब्बियों में सवार नौसेना के 18 लोग लापता हैं। अग्निमशमन सूत्रों ने बताया, आधी रात के थोड़ी ही देर बाद हमें दक्षिण मुंबई स्थित नौसेना के डॉकयार्ड में नौसेना के दो जहाजों में आग लगने की खबर मिली।

बताया जा रहा है कि इस आग से पनडुब्बी सिंधुरक्षक को काफी नुकसान हुआ है जबकि पनडुब्बी सिंधुरत्न पूरी तरह सुरक्षित है। इसे वक्त रहते वहां से बाहर निकाल लिया गया। आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि दरवाजे बंद हो जाने से नौ सेना के 18 जवान अभी भी आग में फंसे हो सकते हैं। मौके पर फायर फायटर्स की टीम मौजूद है और सूत्रों के मुताबिकए पनडुब्बी में लगी आग को सुबह 3.00 बजे बुझा लिया गया था।

नेवी के मुताबिक धमाके के बाद आग लगी लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। नौसेना ने मुंबई में पनडुब्बी में आग लगने की घटना की ‘बोर्ड ऑफ इनक्वायरी’ के आदेश दे दिए गए हैं। आग लगने के बाद से कोस्ट गार्ड को भी अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही साथ पूरे इलाके को भी बंद कर दिया गया है।