दिल्ली में लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत

नई दिल्ली : दिल्ली के बवाना स्थित तीन गोदामों में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। बता दें 10 से ज्यादा दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा कि आग प्लास्टिक के गोदाम से शुरू हुई जो पास ही मौजूद पटाखा फैक्ट्री तक पहुंच गई। हादसे में 13 लोग पहली मंजिल, 3 ग्राउंड फ्लोर और एक की मौत बेसमेंट में हुई है। मरने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक कई लोगों ने जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। बताया जा रहा कि शनिवार शाम बवाना के इंडस्ट्रियल एरिया में तीन गोदाम में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।

Related Post

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब लगी जो बढ़ती चली गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। गोदाम में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है।

Related Post
Disqus Comments Loading...