चैंपियंस ट्रॉफी में धोनी ने पाक को शिकस्त दे रचा इतिहास

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में में शनिवार को भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दे कर अपने नाम जीत दर्ज करा ली। फाइनल से पहले नाक की लड़ाई में पाकिस्तान को आठ विकेट से हराकर इतिहास भी रच दिया। टीम इंडिया ने बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक मिले 22 ओवर्स में 102 रनों के संशोधित लक्ष्य को दो विकेट खोकर 19 ओवर्स में ही हासिल कर लिया।

खेल के मैदान पर लक्ष्य का पीछा करते हुए शिखर धवन ने 48 रनों की जोरदार पारी खेली। विराट कोहली 22 और दिनेश कार्तिक 11 रन पर नाबाद रहे। इस जीत से पहले टीम इंडिया कभी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को नहीं हरा पाई थी। साथ ही टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में अपने तीनों मैच जीत अपराजेय रहने के सिलसिले को भी जारी रखा। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को धूल चंटाने के साथ ही भारत ने जीत की हैट्रिक लगा दी। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को शानदार गेंदबाजी को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

Related Post

इस मैच की गर्मी पर बारिश ने कई बार पानी फेरा। बारिश के कारण पहले मैच 40-40 ओवरों का करना पड़ा। डकवर्थ लुईस नियम से भारत को 168 रनों का टारगेट मिला। लेकिन बारिश जारी रही। तब भारत को 22 ओवरों में 102 रनों का टारगेट दिया गया, जिसे भारत ने 19.1 ओवरों में ख़तम कर जीत हासिल की।

Related Post
Disqus Comments Loading...