दिल्ली: एमसीडी और दिल्ली सरकार के बीच मतभेद

Like this content? Keep in touch through Facebook

delh-vs-mcdदिल्ली 2013 विधानसभा चुनाव के आने के साथ ही उतार चढ़ाव इीप देखने को मिल रहे हैं इसी दौरान इन दिनों एससीडी और दिल्ली सरकार के बीच मतभेद बढ़ता जा रहा है। दोनों तरफ से नेता एक दूसरे पर आरोप – प्रत्यारोप लगा रहे हैं। दक्षिणी एमसीडी सदन के नेताओं का यह कहना है कि दिल्ली सरकार निगम के अधिकारों हनन कर रही है।

उनका यह कहना है कि दक्षिणी एमसीडी को गठित हुए 10 महीने हुए हैं। निगम को कर्मचारियों और अधिकारियों की कमीए बजट की कमी जैसी समस्याओं

का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली सरकार से नियुक्ती पर अधिकारी आते हैं और कुछ दिनों बाद चले जाते हैं। इस मसले पर हमले उपराज्यपाल को लेटर भी लिखा है।

 

उन्होंने कहा कि पार्कों और समुदाय भवनों की बुकिंग में पार्षदों की भूमिका को बरकरार रखना चाहिए। साथ ही दिल्ली सरकार को पार्किग दरों में बढ़ोतरी के आदेश को भी जल्द से जल्द वापस लेना चाहिए।